Breaking Newsयूथवायरलस्लाइडर

JEE Advanced नतीजे घोषित, प्रणव ने किया टॉप, ऐसे देखें रिजल्ट

नई दिल्ली. आईआईटी, एनआईटी में दाखिले लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advance Result) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं.(JEE Advance Result)
परीक्षा में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने पहला स्थान हासिल किया है.

JEE Advance Result - Pranav
Pranav Goyal



उन्हें 360 में से 337 अंक मिले हैं. वहीं मीनल परख फीमेल टॉपर है और उन्होंने देशभर 6ठी रैंक हासिल की है. उन्हें 360 में से 318 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता रहे हैं. ओबीसीएनसीएल में विजयवाड़ा की मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर, एससी में कोटा के आयुष कदम, एसटी में हैदराबाद के जटोथ शिव तरुण ने पहला स्थान हासिल किया है.

दिव्यांग कैटेगरी में पटियाला के मनन गोयल ने पहले स्थान पर कब्जा किया है. दिल्ली टॉप करने वाले सिमरप्रीत सिंह ने पूरे देश में 75वीं रैंक हासिल की है और उन्हें 279 अंक हासिल हुए हैं.



– अपने नतीजे देखने के लिए jeeadv.ac.in पर जाएं या आप results.jeeadv.ac.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाने के बाद आपको results.jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

– वहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देकर आप रिजल्ट देख सकते हैं.

यह भी देखें : NEET Result जारी, कल्पना कुमारी ने किया टॉप, यहां देखें अपना Result (JEE Advance Result)

Back to top button
close