Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथस्लाइडर

NEET Result जारी, कल्पना कुमारी ने किया टॉप, यहां देखें अपना Result

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. बोर्ड के नतीजे जारी करने के साथ ही करीब 13 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किए है और उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं. उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं.


आपको बता दें… पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे. वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिकों ने भी परीक्षा दी थी. इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है.
आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
– सबसे पहले वेबसाइट cbseneet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
– उसके बाद होम पेज पर परीक्षा के नतीजों का लिंक देखें.
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

यह भी देखे – EXCLUSIVE : प्री-मानसून की फुहार में ही बह गया नदी पर बना यह रपटा, रायपुर आने बेवजह लगाना पड़ रहा 80 किमी का चक्कर

 

Back to top button
close