Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलसियासत

VIDEO : इस भाजपा विधायक की गुंडागर्दी देखिए, थाने में घुसकर आरक्षक को जड़े तमाचे

देवास. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में भाजपा विधायक चंपालाल देवड़ा पुलिस के एक कांस्टेबल को तमाचे जड़ते नजर आ रहे हैं. ये विधायक देवास की बागली सीट से हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने उदयनगर पुलिस स्टेशन में घुसकर कांस्टेबल की पिटाई की. विधायक के साथ उनका भतीजा और कुछ समर्थक भी मौजूद थे.

आरोप है कि विधायक के भतीजे का कांस्टेबल से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद विधायक खुद थाने पहुंच गए और कांस्टेबल की पिटाई की. मारपीट का ये वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, पुलिस ने सारे सबूत और गवाह होने के बावजूद 12 घंटे बाद FIR दर्ज की है. FIR दर्ज होने के बाद से चंपालाल देवड़ा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

 

यह भी देखे – SEX CD कांड: रिंकू खनूजा की हत्या राजनीतिक, सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए जांच, भाजपाईयों को बचाने रची गई साजिश

Back to top button
close