छत्तीसगढ़स्लाइडर

दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 1249 नामांकन सही, देखें कहां कितने उम्मीदवार… नाम वापसी का अंतिम दिन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल एक हजार 249 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।

दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से 2 नवम्बर तक चली नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा कुल दो हजार 655 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।



आज 5 नवम्बर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी। संवीक्षा के बाद दूसरे चरण के निर्वाचन वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में विधिमान्य नामांकन वाले उम्मीदवारों की सूची प्रकार है-

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/11/New-Doc-2018-11-04-15.59.15-1.pdf” title=”New Doc 2018-11-04 15.59.15-1″]

यह भी देखें : BREAKING: कार पुल से गिरी… पाटसिवनी के सरपंच की मौत 

Back to top button
close