छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में बस-आटो में भिड़त, तीन की मौत

राजनांदगांव। चवेली (ठेलकाहीड) इलाके में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 17 के घायल होने की खबर है। घटना राजनांदगांव की है।

बस और आटो में हुई भिड़त में आटो के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक सवारी से भरी आटो सामने से आ रही बस से भिड़ गई। जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

भिड़त के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में तकरीबन 20 लोग सवार थे, जिन्हें चोंटे आई है।

बस में पलटने की वजह से उसमें सवार सभी लोग बस में ही फंसे रह गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक मरने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी।

 

यहाँ भी देखे : अस्पताल का AC खराब 4 मरीजों की मौत

Back to top button
close