अस्पताल का AC खराब 4 मरीजों की मौत

कानपुर। आईसीयू वार्ड का एसी खराब होने से 4 मरीजों की मौत हो गई है। कानपुर के हैलट अस्पताल में 24 घंटे में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मरीजों के मरने की बात सामने आने के बाद एडीएम खुद जांच करने अस्पताल पहुंचे। हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बयान दिया है कि आईसीयू में जिन मरीजों की मौत हुई है वे पहले से ही गंभीर स्थिति में थे। मरीजों की मौत के बाद कलेक्टर ने आनन-फानन में आईसीयू में दो पावर एसी लगवाए है।
अस्पताल स्टॉफ का कहना है कि कई दिनों से ही एसी खराब है, हमने लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पिछले 5 दिन से एसी काम नहीं कर रहा था, लेकिन प्रशासन की नींद तब खुली जब एसी न चलने की वजह से 4 मरीजों की जान चली गई। मामले में जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का आदेश दिया है। कमेटी इस बात की जांच करेगी की आखिरी किसकी लापरवाही से ऐसा हुआ।
यह भी देखे – FACEBOOK यूजर्स हैं… तो जरूर पढ़े ये खबर.. फिर हुई 1.4 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी सार्वजनिक, मांगनी पड़ी माफी