क्राइमवायरल

VIDEO: दो दिन की बच्ची को घर की सीढिय़ों पर छोड़कर चली गई मां…जानें पूरा मामला

कलयुग में ममता भी तार-तार हो रही है। कहा जाता था कि मां किसी भी स्थिति में बच्चों को नहीं छोड़ती, लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि एक मां ही अपने नवजात को छोड़कर चली गई। यूपी के मुजफ्फरपुर में सीसीटीवी में कैद यह तस्वीर देखने पर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता। सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक कार गली में प्रवेश करती है और एक मकान के सामने रुक जाती है।

कार के रुकते ही खिड़की का कांच नीचे होता है और उसमें से एक महिला बाहर निकलती दिखती है, जिसके हाथ में कपड़ों से ढंका एक नवजात है। वह बच्चे को मकान की सीढिय़ों पर रखती है और तेजी से कार वहां से निकल जाती है। कार के जाने के बाद जब बच्चे के रोने की आवाज आई तब मोहल्ले के लोगों इस घटना का पता चला। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि बच्ची किसकी और उसे वहां छोडऩे वाले कौन है?

यह भी देखे – चाकू मारकर 10 हजार लूटने वाला ‘भिखारी’ पकड़़ा गया

Back to top button
close