
रायपुर। विश्व के सबसे बड़े ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड 2017-18 में रायपुर की छात्रा ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। ओलंपियाड परीक्षा 2017-2018 में तीस देशों के 1400 शहरों से 45000 स्कूलों के लाखों छात्र शामिल हुए। रायपुर से 50994 छात्रों ने इस ओलंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया। रायपुर से देशबंधु (इंजीनियरिंग ,मेडिकल ) हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा दसवीं की छात्रा श्रेया अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक दो हासिल किया। श्रेया को अवार्ड के तौर पर सिल्वर मैडल और 25000 नकद राशि इनाम से नवाजा गया। विश्व के सबसे बड़े ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा ओलंपियाड के विजेता छात्र छात्राओं को राजधानी दिल्ली में लोधी रोड स्थित इंडियन हैबिटैट सेंटर में एक समारोह में सम्मानित किया गया। ओलंपियाड परीक्षा में भारत के इलावा अन्य देशों के छात्रों ने भी भाग लिया जिसमें सिंगापूर, दुबई, यूऐइ, मलेशिया और जापान के छात्र शामिल थे। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 60 छात्रों को 50-50 हजार रुपये की राशि और गोल्ड मैडल , इंटरनेशनल दो हासिल करने वाले 60 छात्रों को 25 – 25 हजार की राशि और सिल्वर मैडल और इंटरनेशनल तीन हासिल करने वाले 60 छात्रों को 10-10 हजार की राशि और ब्रॉन्ज मैडल से सम्मानित किया गया । छात्रों के इलावा 30 देशों से शीर्ष 25 प्रिंसिपल और शीर्ष 50 शिक्षकों जिनके छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असाधारण प्रदर्शन किया उनको भी नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
वर्ष 2017 – 2018 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने छह ओलंपियाड का आयोजन किया जिसमें शामिल है – नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड। कार्यक्रम में इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलंपियाड में टॉप तीन इंटरनेशनल रैंक हासिल करने वाले ग्यारवीं और बाहरवीं के छात्रों को भी सम्मानित किया गया । साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड ब्रिटिश कौंसिल और इंटरनेशनल कंपनी सेक्ट्री ओलंपियाड इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया भारत सरकार सहयोग से आयोजित करता है ।
इस मौके पर केंद्रीय विधि और न्यायय कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी मुख्य अतिथि, प्रोफेसर वाई एस राजन, गणमान्य प्रोफेसर इसरो पूर्व अध्यक्ष एनआईटी मणिपुर, माइकल किंग डायरेक्टर एक्समिनेशन ब्रिटिश कौंसिल और इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट मार्कण्ड लेले विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर पी पी चौधरी ने छात्रों और शिक्षाविदों की उत्कृष्टता की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा की छात्र अपने जीवन में बड़ा करने की कल्पना करे, कल्पनाओं को वास्तविक होने में समय नहीं लगता अगर उस कल्पना को साकार करने का जज्बा हो, उन्होंने कहा की केवल मनुष्य में सोचने की शक्ति है, छात्रों की सोच से ही भविष्य का भारत तैयार होगा। एसओएफ के संस्थापक और निदेशक महाबीर सिंह ने बताया कि 2017-18 के दौरान 30 देशों के 1400 शहरों से 45000 स्कूलों ने छह एसओएफ ओलंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया और लाखों छात्र उन में उपस्थित हुए। राज्य स्तर शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए 5850 स्कूलों के लगभग 55000 छात्रों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, 8,00,000 से अधिक छात्रों को अपने स्कूलों में शीर्ष रैंक प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता पदक से सम्मानित किया गया है। 1500 प्रिंसिपलों और शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए भी करने के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी देखे – RSS के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे प्रणब मुखर्जी, संबोधन को लेकर कयासों का दौर जारी