
रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सीडी कांड में अपनी बात रखते हुए कहा है कि रिंकू खनूजा (Rinku Khanuja) की मौत पर सीएम रमन सिंह चुप है। उन्होंने ट्वीटर पर शायरी के अंदाजा में लिखा है कि छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों, बाते दूजे की हो तो शोर बहुत होता है। इन दो लाइनों की सियासी गलियारों में काफी चर्चा है। एक तरह से सीधे-सीधे उन्होंने सरकार और रमन सिंह को इस मामले में घेरने का प्रयास किया है।
पीसीसी चीफ ने इशारों-इशारों में रमन सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि सेक्स सीडी कांड मामले में हर एक छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह की कारोबारी रिंकू खनूजा की मौत पर चुप्पी चौंकाने वाली है। क्या उनकी चुप्पी किसी को बचाने का इशारा है या मुख्यमंत्री आवास तक जांच की आंच पहुंचने का भय?
यह भी देखें : SEX CD कांड: रिंकू खनूजा के घर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
(5 June 2018) SEX CD कांड: कारोबारी Rinku Khanuja ने ऑफिस में लगाई फांसी
[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]
सीडी कांड (SEX CD कांड) से जुड़े रिंक खनूजा ने मंगलवार को सुबह अपने राजेन्द्र नगर स्थित ऑफिस में फांसी लगाकर जान दे दी। रिंकू को सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले भी रिंकू से कई बार पूछताछ हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक रिंकू खनूजा का राजेन्द्र नगर में घर भी है और वहां से लगभग सौ मीटर की दूरी पर उनका अर्जुन ऑटोमोबाइल नाम की दुकान है। वहां उन्होंने ने सुबह फांसी लगाई है।
उनके परिवार वालों का कहना है कि रिंकू खनूजा की मौत संदिग्ध है, क्योंकि जिस ऑफिस में उन्होंने फांसी लगाई है वहां फांसी लगा पाना कठिन काम है। घरवालों का कहना है कि इसकी जांच की जानी चाहिए।अब पुलिस और सीबीआई इस मामले में जांच करेगी। कैलाश मुरारका और आईबीआई के चेयरमेन से भी सीबीआई ने पूछताछ की है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के भूपेश बघेल, महापौर देवेन्द्र यादव सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
[/read]