छत्तीसगढ़वायरल

सोशल मीडिया में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट, प्रोफेसर गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। कृषि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर को सोशल मीडिया में देवी-देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट करना बड़ा महंगा पड़ गया। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। माह भर पहले से उक्त प्रोफेसर के द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। इसे लेकर शहर के युवाओं ने उक्त प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी से शिकायत की थी।


जांजगीर के केशव प्रसाद पांडेय, विकास शर्मा, प्रमोद सिंह एवं अभिषेक सिंह ने कहा था कि कृषि विज्ञान केंद्र में चंद्रमणि देव सहायक प्राध्यापक हैं। उनके द्वारा देवी-देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है। इन लोगों का कहना था कि प्रोफेसर जैसे सम्मानजनक पद में बैठे लोगों द्वारा इस तरह का पोस्ट करना शर्मनाक है।

यह भी देखें : SEX CD कांड: रिंकू खनूजा के घर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

Back to top button
close