छत्तीसगढ़

देर शाम-रात तक बदल सकता है मौसम का मिजाज, कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में देर शाम-रात तक मौसम का मिजाज बदल सकता है, कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने के आसार है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून के नजदीक आने के साथ ही समुद्र की ओर से नमीयुक्त हवा आने का क्रम तेज हो गया है। इसके अलावा चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से भी प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। दिन के तापमान में जहां कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं हवा में अब आद्र्रता की मात्रा बढ़ती जा रही है। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक या दो स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं।

इसके अलावा राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आसमान के आंशिक मेघमय बने रहने तथा शाम-रात को फिर से मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। बहरहाल आज राजधानी रायपुर में 38.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 35.7, बिलासपुर में 39.7, पेण्ड्रारोड में 35.9 तथा जगदलपुर में 36.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

यह भी देखें : बारिश की वजह से बढ़ा हसदो नदी का जल स्तर, बह गया ट्रैक्टर

Back to top button