छत्तीसगढ़

VIDEO: बारिश की वजह से बढ़ा हसदो नदी का जल स्तर, बह गया ट्रैक्टर

बैकुंठपुर, चंद्रकांत पारगीर। कोरिया के सोनहत में हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश की वजह से हसदो नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया और इसकी चपेट में आकर रेत से भरा ट्रैक्टर पलट गया। ग्रमीणों ने बताया की ग्राम छिगुरा में हसदो नदी के किनारे ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर में बालू भर कर जाने की तैयारी कर रहा था तभी अचानक से आई तेज बारिश शुरू हो गई और चंद मिनटो में ही नदी का जल स्तर बढ़ गया। नदी का बढ़ता जल स्तर देख चालक ने भांप लिया की गाड़ी पार नही हो पाएगी और और वो वहां से दूर चला गया इसी दौरान नदी ने भीषण बाढ़ का रूप ले लिया और ट्रैक्टर ट्राली समेत नदी में काफी दूर तक बहती चली गई। हसदो नदी के रपटा पुल के समीप आने तक ट्रैक्टर का नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा था सुबह ट्रैक्टर संचालक ने जब वाहन की खोज की तो ट्रैक्टर कहीं दिखाई नही दे रहा था दूर से देखने पर उसका सायलेेंसर दिखाई दे रहा था जब पास जाकर देखा गया तो ट्रैक्टर बालू में पूरी तरह पट चुका था जिसे निकालने सुबह से प्रयास जारी है, लेकिन अभी तक निकाला नही जा सका है।

वहीं छिंगुरा से आगे बेलिया ग्राम में भी हसदो नदी पर ही एक ट्रक के फसने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों के मुताबिक तेज बहाव के कारण यह ट्रक भी बालू से पट गया है। जिसे निकालने प्रयास कियाजा रहा है।
हसदो पुलिया टूटने से कटा सकता है संर्पक
तेज बारिश के कारण हसदो पुलिया का आधा हिस्सा टूट चुका है। यदि ऐसी ही बारिश दुबारा हुई तो पुलिया के बहने चांस भी है। साथ ग्राम छिुगुरा भगवतपुर कछाड़ी लोलकी जागिया छतरंग आदी का सोनहत से संर्पक भी टूट सकता है। उल्लेखनीय है की पुलिया के नव निर्माण के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने ग्रामीणों के साथ आंदोलन भी किया था लेकिन पुलिया नही बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष का माहौल है।

यह भी देखे –  गौरव पथ के निर्माण में देरी से लोग परेशान

Back to top button
close