छत्तीसगढ़

गौरव पथ के निर्माण में देरी से लोग परेशान

बैंकुठपुर, चंद्रकात पारगीर। खनिज न्यास की राशि से पीएमजीएसवाय के द्वारा जिला मुख्यालय के गौरव पथ का मरम्मत कार्य शुरू किया गया लेकिन कार्य की धीमी चाल के कारण लोगों केा परेशानी का सामना करना पड रहा है। कार्य की गति को देखकर नही लगता कि बरसात के पूर्व कार्य पूरा हो जायेगा। इधर, मरम्मत के नाम पर गौरवपथ के दोनों तरफ के फुटपाथ को तोड दिया गया है। एक ओर का फुटपाथ कुछ जगहों पर तोडना शेष बचा है। वही एक ओर शुरू से अंतिम छोर तक फुटपाथ को तोडकर गढ्ढे किये और उस पर मुरूम फिलिंग कर दी गयी है। इसके बाद अब जाकर पेडों की कटाई का कार्य शुरू हो पाया है।

लेकिन वह कार्य भी अब तक आधा अधुरा पडा हुआ है। अभी भी दर्जनों पेडों की पूरी तरह से कटाई का कार्य बचा हुआ है। जबकि कुछ ही दिनों में बारिश की शुरूआत होने वाली है और मरम्मत कार्य की गति को देखकर ऐसा नही लगता कि बरसात के पूर्व कार्य पूरा किया जा सके। गौरव पथ मरम्मत कार्य देर से शुरू करने के कारण ही समय पर कार्य पूरा होने की संभवना नही लग रही है। यदि निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाता तो कार्य को बरसात पूर्व किया जाना संभव था।


अधूरा निर्माण कार्य बना परेशानी का सबब
गौरवपथ के अधुरे निर्माण कार्य के कारण लोगों को प्रतिदिन परेशानी उठानी पड रही है। गौरवपथ के फुटपाथ को तोड दिये जाने के कारण लोगों केा अपने घर तक आवाजाही में परेशानी उठानी पड रही है। बरसात गिरने वाला है ऐसे में फुटपाथ के गढे में पानी भरने से लोगों केा और भी ज्यादा परेशानी बरसात भर उठानी पड सकती है। इसके अलावा पूरा सडक जर्जर हो चुका है जगह जगह से गढ्ढे बने हुए है जिनसे होकर आवागमन करने में हमेशा ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। यदि जल्द कार्य पूरा नही किया गया तो पूरे बरसात के दौरान लोगों केा परेशानी भरे सडक से आवागमन करने की मजबूरी रहेगी।

यह भी देखे – भूत-प्रेत उतारने महिला ने महिला को दबाया रेत में और हो गई मौत…जानें क्या है मामला

Back to top button
close