छत्तीसगढ़स्लाइडर

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बीए बीएड और बीएससी बीएड के आवेदन किए स्थगित…

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बीए बीएड और बीएससी बीएड के आवेदन स्थगित कर दिए गए हैं। इन परीक्षाओं के लिए लिए आवेदन 27 मई से प्रारंभ किए जाने थे। पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स को 20 जून तक का समय फॉर्म भरने के लिए दिया गया था।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही व्यापम ने इसके स्थगन की सूचना जारी कर दी है। व्यापम के मुताबिक कई जिलों में लगे लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया गया है। व्यापम ने परीक्षा रद्द होने या इसे स्थगित किए जाने संबंधित घोषणा नहीं की है।

सिर्फ आवेदन की तारीखें ही स्थगित की गई हैं। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद व्यापम द्वारा नई तारीखें जारी कर दी जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले व्यापम द्वारा पीईटी, प्री बीएड, प्री डीएलएड सहित कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन स्थगित किए जा चुके हैं।

Back to top button
close