पत्नी की नौकरी छुड़वा दी, खुद भी था बेरोजगार, घर में कुछ भी नहीं था खाने को, तो पूरे परिवार को ही खिला दिया जहर…

देहरादून। उत्तरांखड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी की नौकरी छुड़वा दी, खुद भी था बेरोगार। इससे परिवार की आर्थिक हालत खराब होते चली गई और उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं था, तो उसने पूरे परिवार को ही जहर खिला दिया। इसके खुद भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि अंशुमन सिंह के घर में कल कुछ खाने को नहीं था जिसके बाद वह बाहर से कुछ धन की व्यवस्था करने की बात कहकर निकला। दोपहर को वापस आने के बाद उसने अपनी पत्नी सरिता, बड़ी बेटी दिव्यांशी, हिमांशी, आर्या और इकलौते पुत्र रूद्रप्रताप को जबरन जहर खिलाने के बाद खुद भी उसे खा लिया।
हालांकि आर्या और रूद्रप्रताप ने जहर थूक दिया और बाहर भाग निकले। बाहर जाकर उन्होंने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दे दी। मकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक अंशुमन सिंह और दिव्यांशी की मौत हो चुकी थी। पत्नी सरिता तथा हिमांशी की हालत खराब थी। सरिता और हिमांशी को मकान मालिक ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंशुमन सिंह बेरोजगार था और काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी में काम करने वाली सरिता की नौकरी भी उसने कुछ दिनों पहले छुड़वा दी थी। इसके बाद घर के हालात बहुत खराब हो गए दो साल पहले वह बेहतर जिंदगी की आस लेकर काशीपुर आकर बस गया था।
यहाँ भी देखे – जिसको कहती थी बाबा, उसी ने लूट ली अस्मत, बलात्कार के आरोप में 92 वर्षीय बुजुर्ग को 10 साल की कैद