देश -विदेश

रेल में सफर के दौरान ज्यादा सामान, देना होगा जुर्माना, पढ़े पूरी खबर, देखें कौन सी क्लास में ले जा सकते हैं कितना सामान

नई दिल्ली। रेल में सफर के दौरान ज्यादा सामान रखना अब यात्रियों को भारी पड़ सकता है। रेलवे ने ज्यादा सामान पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियक रुप से यह घोषणा करेगा कि कितना सामान ले जाने पर जुर्माने से छूट होगी। रेलवे इसके लिए इसी महीने से अभियान चलाएगा, ताकि लोगों को इस बारे में जानाकारी मिल सके। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) इलाहाबाद जोन सहित देश के सभी जोनल रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों को यह भी बताया जाएगा कि तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर वे सफर नहीं कर सकते। इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

अभियान के दौरान यात्रियों को यह जानकारी दी जाएगी कि वह एसी फस्र्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर, जनरल, चेयरकार आदि श्रेणी में कितना सामान ले जा सकते है। सफर के दौरान यह देखने को मिलता है कि लोग मनमर्जी से सामान डिब्बे के अंदर ठूंसते हैं, जिसकी वजह से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे ने हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस तरह का हो सकता है चार्ट।

श्रेणी कितना सामान रख सकते हैं इतनी है छूट

  • एसी फस्र्ट 70 किलोग्राम 15 किलोग्राम
  • एसी टू 50 किलोग्राम 10 किलोग्राम
  • एसी थ्री 40 किलोग्राम 10 किलोग्राम
  • स्लीपर 40 किलोग्राम 10 किलोग्राम
  • जनरल 35 किलोग्राम 10 किलोग्राम

 

यह भी देखे –  NEET Result जारी, कल्पना कुमारी ने किया टॉप, यहां देखें अपना Result

Back to top button