Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अरबाज ने स्वीकारा- IPL में लगाया था सट्टा, 2.75 करोड़ का हुआ नुकसान

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने ठाणे क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सट्टेबाजी के आरोप को स्वीकार कर लिया है। खबर मिल रही है कि अरबाज ने इस साल आईपीएल में करीब 2.75 करोड़ के नुकसान की बात स्वीकार की है। वहीं पिछले साल उसने आईपीएल में लगभग 40 लाख रुपए लगाया था। आपको बता दें कि इससे पहले ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने शुक्रवार को उन्हें समन किया था. पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकेट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी. पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं और आज सोनू के साथ बिठाकर ही उनसे पूछताछ की गई है।

पेशी से पहले अरबाज खान ने बड़े भाई सलमान खान से मुलाकात की है। पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रैकेट के पीछे सोनू जालान का नाम सामने आया था. इसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।

यह भी देखे – कार में घूम-घूम कर खिला रहे थे IPL में सट्टा, तीन गिरफ्तार

Back to top button
close