क्राइमदेश -विदेश

एकतरफा प्यार में युवक दे डाली यह धमकी, चौखट पर तेरी बारात आई तो कर दूंगा खून-खराबा…!

मेरठ। एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में युवती को धमकी दी है कि अगर तेरी बारात आएगी तो तेरी चौखट पर खून खराबा कर दूंगा। इस धमकी से युवती और उसके परिवार वाले खौफ में हैं। पीडि़ता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती निजी अस्पताल में नर्स है। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि उसकी कॉलोनी का एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। उसकी अश्लील क्लिप सोशल साइटस पर वायरल करने की धमकी देता है।

युवती के अनुसार 27 जून को उसकी बारात आनी तय है और आरोपी युवक उसे खून खराबे की धमकी दे रहा है। तीन दिन पहले आरोपी घर पर धमकी देकर गया था। इसका विरोध करने पर उसके भाई की पिटाई की थी। इस वारदात के बाद से पीडि़त परिवार परेशान है।
युवती ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। पीडि़त युवती ने बताया कि आरोपी ने छह माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि लोकलाज के डर से इसकी शिकायत नहीं की थी। आरोपी ने उसकी क्लिप बना ली थी। अब उसको धमकी देता है कि अगर उससे दूर गई तो उसकी हत्या कर देगा। युवती ने बताया कि परिवार दहशत में है कि अगर लड़के वालों को इसका पता चला तो रिश्ता टूट जाएगा।

यहाँ भी देखे : क्या आप भी रखते है सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप का शौक ? यदि हां… तो जरूर पढ़े यह खबर…कहीं आप भी ना हो जाएं ब्लैकमेलिंग का शिकार…

Back to top button