
बालोद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग सम्भाग के बालोद में आज 2 जून की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से गूंज उठी। सुबह हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना बालोद के लाटाबोड़ इलाके की है। हादसा तेज़ रफ़्तार वाहन के पेड़ में टकराने से हुईं। कड़कती बिजली और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच एक वाहन में पेड़ में टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 11 लोग घायल हो गए।
घटना इतनी भयावह थी मौके पर ही दो लोगों की जान चली गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन रायपुर से बालोद जा रही थी, जहां बालोद दुर्ग मार्ग ग्राम लाटाबोड़ पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी वाहन सवार छट्ठी कार्यक्रम से रायपुर सिलतरा से अपने गांव परसदा लौट रहे थे। बहरहाल मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें : घंटे भर की झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना