प्रेशर बम विस्फोट में एक जवान घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान एम रमेशा साहेब राव गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। दंतेवाड़ा एएसपी नक्सल गोरखनाथ बघेल ने बताया कि अरनपुर थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया था। ग्राम कोंडापार के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया।
धमाके में सीआरपीएफ 231वीं बटालियन का एम रमेशा साहेब राव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। रमेशा को बचेली अस्पताल में उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। विस्फोट में रमेशा का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
यह भी देखे – 3 लाख रूपए का ईनामी भानपुरी एलओएस नक्सली गिरफ्तार