छत्तीसगढ़
3 लाख रूपए का ईनामी भानपुरी एलओएस नक्सली गिरफ्तार

कोंडागांव। जिले के मर्दापाल थानांतर्गत जंगल में घेराबंदी कर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सुचना पर एक नक्सली रामा कोर्राम (35) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ग्राम कड़ेनार में लोक सेवक के अपहरण, मतदान दल व पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं क्षति पहुंचाने, मत पेटी और हथियार लुटने जैसे कई अपराधों में शामिल था।
यह भी देखे – बैंक नहीं ले रहा 10 रुपए का सिक्का, परेशान हो रहे फुटकर व्यापारी