Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

मेट्रो में महिलाओं ने पार कर दिए थे 60 लाख रुपये के हीरे…ऐसे बनाते थे निशाना…पुलिस ने की कार्रवाई तो…

मेट्रो में लोगों की जेब कटने की बढ़ती शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से पुलिस को 60 लाख रुपये के हीरे बरामद हुए हैं।

बताया जाता है कि इन महिलाओं ने 28 जुलाई को ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर रहे एक हीरा व्यवसायी के बैग से ये हीरे चोरी किए थे। पकड़ी गई महिलाएं सभी आनंद परबत के निवासी हैं।



पुलिस के मुताबिक, गिरोह में शामिल महिलाएं और भीड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो ट्रेन, भीड़ वाली बसें और गाडिय़ों को निशाना बनाती थीं। वे पहले मेट्रो स्टेशनों पर खड़े भारी जेब वाले शख्स की पहचान करते हैं. इसके बाद, वे पीडि़त को घेर लेते हैं और अपनी नौकरी के बारे में बताते हैं।
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि यह मामला एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद सामने आया, जो दिल्ली में व्यापार से जुड़े काम के लिए आया था. 28 जुलाई को वह करोल बाग से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन की यात्रा कर रहा था. पुलिस ने कहा यात्रा के दौरान, उनका बैग जिसमें हीरे थे, चोरी हो गए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : स्कूल शिक्षा मंत्री ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखा पत्र…कहा- नई शिक्षा नीति पर सुझाव के लिए दो माह का अतिरिक्त समय प्रदान करें…

Back to top button
close