छत्तीसगढ़स्लाइडर

अब छत्तीसगढ़ सरकार भी समस्त शिक्षाकर्मियों का मूल विभाग में अविलंब संविलियन का मार्ग प्रशस्त करें-दुबे

रायपुर। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेन्द्र दुबे ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए कहा है कि अब छत्तीसगढ़ सरकार भी समस्त शिक्षाकर्मियों का मूल विभाग में अविलंब संविलियन करें। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखा है।


मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में श्री दुबे ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट में निर्णय लेकर 1994-95 से चली आ रही शिक्षाकर्मी व्यवस्था केा समाप्त कर कर्मचारियों का मूल विभाग में संविलियन का मार्ग प्रशस्त किया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। अब छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शिक्षाकर्मी भी स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की पहल का 1994-95 से ही इंतजार कर रहे हैं। कृपया समस्त शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का मार्ग अविलंब प्रशस्त करने की महती कृपा करेंगे। श्री दुबे द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव को भी प्रेषित की गई है।

 

यहाँ भी देखे – छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों ने दी मप्र के संघर्षशील साथियों को जीत की बधाई, जानें क्या है संविलियन पर मप्र सरकार का फैसला

Back to top button
close