क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

CRPF जवान ने महिला से की छेड़छाड़

जशपुर। जशपुर में एक अधेड़ विधवा महिला के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना सामने आई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। महिला का आरोप है कि जशपुर में तैनात सीआरपीएफ के 81 वाहिनी के जवान ने गुरूवार 24 मई की रात उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ मारपीट की। महिला ने बताया कि गुरूवार की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर से निकलकर किराने का कुछ सामान लेने के लिये दुकान गई थी। इसी दौरान उसके मोहल्ले में सीआरपीएफ के दो जवान घूम रहे थे।

इसमें से एक जवान ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। शुक्रवार 25 मई को वह जिला चिकित्सालय जशपुर पीडि़त महिला इलाज कराने गई थी। इलाज कराने के बाद सिटी कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंची। उस वक्त थाने में थाना प्रभारी जोगेन्द्र साहू मौजूद थे। थाना प्रभारी ने महिला से लिखित आवेदन भी लिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं किया। जशपुर एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर से इस मामले के बारे मेें जानकारी के लिए संपर्क किया तो एसपी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

यह भी देखें : चलती ट्रेन में छात्रा हुई छेड़छाड़ का शिकार

Back to top button
close