ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

डे केयर ने मासूम की कर दी ऐसी हालत, देखकर सन्न रह गई मां

आजकल की भागमभाग से भरी जिंदगी में वर्किंग पैरेन्ट्स के लिए अपने बच्चों की परवरिश सबसे बड़ी चुनौती होती है। लिहाजा वर्किंग पैरेन्ट्र्स के पास अपने मासूम बच्चों को डे केयर में छोडऩे के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है। लेकिन डे केयर (नर्सरी) वाले बच्चों की देखभाल कैसे करते हैं, इससे जुड़ा एक मामला नॉर्थ कैैरोलिना में सामने आया है। डे केयर जब अपने बच्चे को वापस लेने पहुंची मां तो बच्ची की हालत देखकर सन्न रह गई। जेसिका हेस नाम की महिला ने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि उसकी बच्ची के जूतों को पैरों में टेप से कसकर बांध दिया गया था। बच्ची की उम्र मात्र 17 महीने ही है। स्टाफ ने बच्ची के जूतों को इसलिए टेप से बांध दिया था ताकि वह उन्हें बार-बार उतार ना सके। बच्ची ने जूते उतारना कुछ दिन पहले ही सीखा था.

फेसबुक पर पोस्ट में सिंगल मदर ने लिखा, क्या मेरे अलावा यहां कोई और है जो इसके लिए बुरा महसूस कर रहा है? मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, जेसिका ने आगे लिखा, मेरी बच्ची के पैरों में जूते बहुत देर तक और बहुत टाइट बांधकर रखा गया जिसकी वजह से उसके पैरों पर निशान पड़ गए. उसके पैरों में सूजन भी आ गई है। मैं बहुत दुखी हूं कि मेरी मासूम बच्ची के साथ ऐसा किया गया, किसी को मेरी बच्ची के जूत उतारने से दिक्कत हो रही होगी और झल्लाहट में उसने ऐसा काम किया होगा. सबसे ज्यादा दर्दनाक है कि मेरी बच्ची अपने बचाव में कुछ कह भी नहीं सकती थी। जेसिका ने डायरेक्टर से शिकायत की है।

यह भी देखे – चलती ट्रेन में छात्रा हुई छेड़छाड़ का शिकार, सूबेदार गिरफ्तार

Back to top button
close