छत्तीसगढ़

योग भारत की प्राचीन धरोहर, इसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाना आवश्यक- केदार

जगदलपुर। इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में जिला स्तरीय मेगा योग ओपन चैम्पियनशिप एवं योग गौरव पुरस्कार का आयोजन किया गया। पंतजलि योग समिति एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ योग सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस योग चैम्पियनशिप में आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है, जिसे आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक हैए जिसके माध्यम से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन की सहमति पर जगदलपुर में योग भवन के निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर विधायक संतोष बाफना, कलेक्टर धनंजय देवांगन, आयोजन समिति के संग्राम सिंह राणा, पतंजलि योग समिति के मनोज पाणीग्राही आदि उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे –  VIDEO: मोदी ने ममता बैनर्जी को बचाया कीचड़ से, ममता ने मोदी के सामने से हटाया गर्वनर को…जानें पूरा मामला

Back to top button
close