छत्तीसगढ़
मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी के संदेहे में एक युवक लक्ष्मण पोयामी की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। भैरमगढ़ थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि टिंडोडी के रहने वाले 24 वर्षीय लक्ष्मण पोयामी की हत्या में नक्सलियों ने कुल्हाड़ी का उपयोग किया था। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को धुसावड़ नाले के पास सड़क पर फेंक दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी देखें : ईनामी महिला समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर