छत्तीसगढ़
ईनामी महिला समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत उड़ीसा के मलकानगिरी में 4 लाख रुपए की ईनामी महिला नक्सली लक्ष्मी उर्फ श्वेता कुमारी ने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया। लक्ष्मी मलकानगिरी डिवीजन की एसीएम है और नक्सली नेता सुधीर की पत्नी है। इधर सुकमा जिले के दोरानापाल में सीआरपीएफ 150 वाहिनी के कमाडेंट जमाल खान और एसडीओपी विवेक शुक्ला के सामने मिलिशिया सदस्य कट्टम नागा ने समर्पण कर दिया है। कट्टम के उपर हत्या,लूटपाट के कई मामले हैं और वह स्थायी वारंटी भी है।
यह भी देखें : एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार