क्राइमछत्तीसगढ़

सूचना का अधिकार कानून का हो रहा उल्लंघन, आवेदकर्ता को सरपंच पति ने दी जान से मारने की धमकी, थाने में शिकायत दर्ज

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चांपा। बाराद्वार में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए 2005 में बने सूचना का अधिकार कानून जो कि आज आवेदनकर्ता को धमकी देना आम बात सी हो गई है। आम आदमी के लिए बनाए गए इस कानून का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है जिसमें एक युवक को उस समय भारी पड़ा जब उसके साथ गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी दी गई। मामला यह है कि निशीत तिवारी ने ग्राम पंचायत लहंगा में 21/6/2017 को अपने सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए कुछ जानकारियां ग्राम पंचायत से मांगी थी, परंतु ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन के संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करा सकी। इसे लेकर निशीत तिवारी ने प्रथम अपील की तथा द्वितीय अपील के लिए राज्य आयोग रायपुर से की आयोग द्वारा निशीत तिवारी को राज्य आयोग से पत्र आया जिसमें ग्राम पंचायत लहंगा में लगाए गए आवेदन की पावती की छायाप्रति उपलब्ध कराने की बात आयोग द्वारा कही गई।

       



इसके लिए ग्राम पंचायत लहंगा सरपंच-सचिव से मिलकर फोन के माध्यम से भी पावती के बारे में मांग की गई। इस तरह से सरपंच-सचिव द्वारा आनाकानी करते हुए 2 महीने से ज्यादा आवेदक को घुमाते रहे। निशीत तिवारी ने ग्राम लहंगा में जाकर इस बारे में बात की तो उनसे सरपंच पति द्वारा गाली गलौज की गई। इसके बाद सक्ति जाकर अधिकारियों से शिकायत की बात करते हुए जनपद पंचायत सक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस पोयाम से भी मिले उसके बाद जनपद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही सरपंच पति मंगलू राम द्वारा गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी दे डाली। इसकी लिखित शिकायत बाराद्वार थाना में की गई है।

यहाँ भी देखे – विद्युत टॉवर पर चढ़कर किशोर ने छू दिया हाईटेंशन तार, मौत

Back to top button
close