वायरलस्लाइडर

इन राज्यों में गर्मी का कोहराम, दिल्ली की गर्मी ने तोड़ा राजस्थान का रिकार्ड

इस वक्त पूरा उत्तर भारत को गर्मी से झुलस रहा है। सबसे बुरा हाल दिल्ली का है जहां पारा लगातार दो दिन से 44 डिग्री के पार है। यहां तक की रेतीले राजस्थान का बड़ा इलाका भी दिल्ली से चढ़ते तापमान के मामले में पीछे है. देश के 15 राज्यों में इस वक्त पारा 40 डिग्री से पार है और प्रचंड गर्मी से तीन चौथाई हिंदुस्तान पसीने से तर बतर हो रहा है।
मई के महीने में कुदरत ने अपना अजीबोगरीब रुप दिखाया. पहले सप्ताह में पहाड़ों पर बेवक्त बर्फबारी की तस्वीरें आईं, फिर अचानक से आई तूफानी हवाओं ने सैकड़ों लोगों को बेजान बना दिया और अब बारी आई है बेहिसाब गर्मी की, जिसने आते ही कीर्तिमानों को तोडऩा शुरु कर दिया है।


राजस्थान के बीकानेर में पारा 44 डिग्री तक चढ़ा और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री रहा. वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री तक गया जबकि न्यूनतम तापमान रहा 27.5 डिग्री. राजस्थान के ही भीलवाड़ा में मैक्सिमम टैंपरेचर रहा 44 डिग्री जबकि मिनिमम टैंपरेचर दर्ज हुआ।
मौसम वैज्ञानिकों ने सावधान करते हुए कहा है कि दिल्ली एनसीआर में हालात अभी और खराब हो सकते हैं. पूरा शहर इन दिनों किसी भट्टी से कम नहीं है. अगले 4 से 5 दिनों तक पारा 44 डिग्री से ऊपर रहने की ही आशंका है.
दिल्ली में 25 और 26 मई को तपती हवाओं का जोर रहेगा. लू के थपेड़ों से बचने के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सूरज की किरणों से बचकर घर में रहने में ही भलाई है।


दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है. पिछले कई सालों के रिकार्ड टूट रहे हैं. बूंदी का तापमान को 48 डिग्री तक पहुंच गया, जो कि दुनिया का सबसे गर्म शहर बन गया. गर्मी इतनी बढ़ गई कि राहत के लिए सड़कों पर फायर ब्रिगेड को पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है. लोग लू से बचने के लिए सिर और चेहरे पर कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं।
पंजाब के भटिंडा में भी पिछले दो दिनों से गर्मी ने आतंक मचा रखा है. पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. गन्नू से जूस से लेकर तरबूज और नारियल की बिक्री में बढोतरी हुई है. वहीं गर्मी की वजह से खराब हो रही सब्जियों से किसान परेशान हैं।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जि़ले में धूप से नागरिक परेशान दिखाई दे रहे है. यहां पारा 44 के पार पहुंच गया है. विदर्भ के अकोला में सूरज की आग सातवें आसमान पर है. पिछले 15 दिनों से अकोला में 45 डिग्री का तापमान चल रहा है।

यह भी देखें : गर्मी और उमस से बेहाल छत्तीसगढ़वासियों के लिए ये है अच्छी खबर

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471