छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

गर्मी और उमस से बेहाल छत्तीसगढ़वासियों के लिए ये है अच्छी खबर

रायपुर। उमस और गर्मी से बेहाल प्रदेशवासियों के लिए इस वर्ष राहत भरी खबर है। पहली यह कि इस वर्ष अधिकतम तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री के ऊपर नहीं जाएगा और दूसरा कि इस वर्ष मानसून तगड़ा रहने के साथ ही सप्ताह भर पूर्व प्रदेश में दस्तक देगा। केन्द्रीय मौसम विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी कर दिया है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून समय के पूर्व ही केरल के साथ ही छत्तीसगढ़ में दस्तक देगा। इस लिहाज से इस वर्ष मानसून 7-8 जून तक बस्तर के रास्ते प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। पूर्वानुमान सच साबित होती भी दिख रही है। इस वर्ष मई माह में लगातार बन रहे द्रोणिका और चक्रवाती सिस्टम से गर्मी का प्रकोप काफी हद तक कम हुआ है। इस वर्ष अपेक्षाकृत अब तक काफी कम तपा है।

अधिकतम तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री से नीचे ही चल रहा है। मई का यह माह अब समाप्ति की ओर है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जून माह के दूसरे सप्ताह से ही मौसम में नरमी आनी शुरू हो जाती है, यह परिस्थिति इस माहांत तक बननी शुरू हो जाएगी। जून के दूसरे पखवाड़े के साथ ही अंधड़-बारिश का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है। इस वर्ष इस तरह के मौसम अभी से बनने शुरू हो गए हैं। दक्षिण-पश्चिम मानसून भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस लिहाज से पूर्वानुमान लगाया गया है कि यदि परिस्थितियां अनुकूल रही तो इस वर्ष मानसून काफी मजबूत रहेगा साथ ही समय पूर्व प्रदेश में दस्तक देगा। बहरहाल आज भी प्रदेश में कहीं-कहीं पर अंधड़ के साथ तेज बौछारें पडऩे की संभावना जताई गई है।

यह भी देखे – पानी की पाइप में ताला, भूपेश ने मजाकिया लहजे में कहा कहीं विकास खोज न जाए

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471