छत्तीसगढ़सियासत

पानी की पाइप में ताला, भूपेश ने मजाकिया लहजे में कहा कहीं विकास खो न जाए

रायपुर। ट्वीटर पर भूपेश बघेल लगातार भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। वे विकास की चिडिय़ा नाम से किसी ने किसी तरह रमन सिंह और उनकी सरकार पर अंगुली उठाते रहते हैं। इस बार उन्होंने बड़े है मजाकिए लहजे में ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। पीसीसी चीफ ने जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है कि

गांव – भोथपार खुर्द (सांसद गोद ग्राम)
विधानसभा – राजनांदगांव
विधायक – रमन सिंह
लोकसभा – राजनांदगांव
सांसद – अभिषेक सिंह
वाह रे विकास!
मेरे अभिन्न मित्र ने इस गांव में इतना विकास कर दिया है कि पानी की पाइप में ताला लटकाना पड़ रहा है. ताकि विकास कहीं भाग न जाए।

यह भी देखें : कांग्रेस 25 मई को झीरम के केशलूर से करेगी संकल्प यात्रा, सरकार सिर्फ बयान देती है करती कुछ नहीं: भूपेश

Back to top button
close