Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मतदान से पहले कांग्रेस ने जारी किया अपना हैंडबिल…हमने कहा सो…

रायपुर। प्रदेश में कल २३ अप्रैल को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान के पूर्व कांग्रेस ने एक हैंडबिल जारी किया है। इस बिल में कांग्रेस ने अपनी उपलब्धियों के साथ ही आने वाले समय में शुरू करने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी है।

कांग्रेस से जारी इस हैंडबिल में लिखा है कि देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में २५०० रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई। ६.५० हजार किसानों के अल्पकालिक कृषि ऋण माफ किया गया।

कृषि कार्य के लिए ५ हार्स पॉवर तक के पंपों को नि:शुल्क बिजली की सुविधा, प्रत्येक राशन कार्ड पर ३५ किलो चावल, ४०० यूनिट तक के बिजली बिल हाफ, इस्पात संयंत्र के लिए किसानों से सालों पहले ली गई करीब १७०० एकड़ कृषि भूमि वापस भूमालिकों को दिया गया।



अब छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। १६४६ ग्राम पंचायतों में गौठान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक २५०० रूपये प्रति बोरी से बढ़ाकर ४००० रूपये प्रति बोरी किया गया।

मध्यान भोजन के रसोइयों का माानदेय १२०० रु. से बढ़ाकर १५०० रु. प्रति माह किया गया है। छोटे भूखंडों की खरीदी-बिक्री में लगी रोक हटार्इा गई है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पात्र आवेदकों को वन अधिकार प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
WP-GROUP

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने शिक्षकों के विभिन्न वर्गों में कुल १४ हजार ५८० पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी गई है। वहीं भविष्य की योजनाओं का भी समावेश इस हैंडबिल में किया गया है। जिसमें कहा गया है कि न्याय योजना के अंतर्गत ७२,००० रु सालाना हर गरीब परिवार के खाते में जमा कराई जाएगी। २४ लाख सरकारी नौकरियां ३१ मार्च २०२० तक दी जाएगी।

किसानों के लिए अलग बजट लाया जाएगा, वहीं उनकी उपज का उन्हें सही दाम दिया जााएगा। किसानों का कर्ज न चुकाना अब अपराध नहीं होगा, सिविल मामले दर्ज होंगे। २०२३-२४ तक शिक्षा के बजट आवंटन को दोगुना करके जीडीपी का ६ प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में कक्षा १ से कक्षा १२ तक की शिक्षा मुफ्त की जाएगी।

यह भी देखें : 

Twitter WAR: भाजपा का Tweet- न नमक मिल रहा न 35 किलो चावल… इधर CM भूपेश बघेल ने कहा- जनता फिर से आईना दिखाने को तैयार…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471