खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

WORLD CUP: इस VIDEO को देख कर न्यूजीलैंड ने तैयार किया था भारत को हराने का प्लान…

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार की चर्चा हर तरफ है। आखिरी कैसे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बैट्समैन ने सरेंडेर कर दिया, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है।

लेकिन खबरों की मानें, तो न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराने के लिए स्पेशल तैयारी की थी। एक ऐसी तैयारी, जिसने पहले चार ओवर में ही टीम इंडिया का बोरिया-बिस्तर बांध दिया।



इस वीडियो का लिया सहारा
कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल का वीडियो देखा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शुरुआती ओवर में ही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। ठीक उसी तरह की रणनीति न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए बनाई थी।

रोहित शर्मा को दूसरे ओवर में ही हेनरी ने चलता कर दिया। फिर ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को अपनी जाल में फंसा लिया। विराट को आउट करने के लिए कप्तान केन विलियमसन ने खास तरह की रणनीति बनाई थी और वो उसमें कामयाब रहे। इसके बाद तो विकटों की झड़ी लग गई।
WP-GROUP

क्या हुआ था चैंपियंस ट्रॉफी में?
साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। तीसरे ओवर तक ही विराट कोहली और रोहित शर्मा पेविलियन लौट गए।

इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। सिर्फ 72 रनों पर टीम इंडिया के 6 विकेट गिर गए थे। इस मैच में टीम इंडिया को 180 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : 

WORLD CUP: आखिर क्यों कोच रवि शास्त्री पर भड़के थे विराट? कप्तान ने दी ये सफाई…

Back to top button
close