Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बड़ी खबर: दिल्ली व पुणे से मास्क व जांच किट लेकर राजधानी पहुंचे दो विमान…स्वास्थ्य विभाग ने किया एयरपोर्ट से कलेक्ट…

रायपुर। कोरोना की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा मास्क व जांच किट मंगाया गया है जिसे लेकर दिल्ली और पुणे से दो विशेष विमान रायपुर पहुँच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सामानों को एयरपोर्ट से कलेक्ट कर लिया है।
दिल्ली और पुणे से आए सामानों को तत्काल सभी जिलों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से अस्तपालों में मास्क और जांच किट की जरूरत महसूस की जा रही थी।
छत्तीसगढ़ की तरह अन्य राज्यों में भी यही स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति से अवगत केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल राहत के तौर पर दो विशेष विमानों से रायपुर मास्क और जांच किट भेजा है।
यह भी देखें :