वायरल

महंगा पड़ा युवक को गर्लफ्रेंड के साथ TikTok बनाना…वायरल हुआ VIDEO तो परिवारवालों के साथ खुद प्रेमिका ने की प्रेमी की जमकर धुनाई….उसके बाद…

टिक-टॉक का भूत लोगों के सिर पर बेशुमार चढ़ा हुआ है। टिक-टॉक को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर कर्नाटक के हैदारबाद इलाके के यादगिर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।

यहां एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टिक-टॉक वीडियो बनाना भारी पड़ गया। टिक-टॉक वीडियो वायरल होने की वजह से लडक़ी के परिवार द्वारा उस युवक की बेरहमी से पिटाई की गई।



वीडियो में गर्लफ्रेंड का परिवार और उस युवक की गर्लफ्रेंड उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं उसकी प्रेमिका भी उसे सैंडल से मार रही हैं।

ये लडक़ी इस लडक़े को इसलिए पीट कर रही है क्योंकि इसके ब्वॉयफ्रेंड ने टिक-टॉक वीडियो दूसरे सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया था जो वायरल हो गया था। लडक़ी के घर वालों ने भी ये वीडियो देख लिया था, जिसकी वजह से इनके रिलेशनशिप के बारे में भी घर पर पता चल गया था। 
WP-GROUP

लडक़ा का कहना है कि उसे नहीं पता था कि ये टिक-टॉक वीडियो रिकॉर्ड करता है। ये दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के साथ टिक-टॉक वीडियो बनाया करते थे। लेकिन लडक़ी को ये नहीं पता था कि वो लडक़ा ये वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर देगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: कंसोल इंडिया और क्यूब एजेंसी पर ACB-EOW की संयुक्त दबिश…जांच जारी…भाजपा शासनकाल में दोनों को दी गई थी बड़ी जिम्मेदारी…

Back to top button
close