
रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म करना चाहती है, जिस प्रकार तेलंगाना में ग्रेहाउंड चल रहा है, उसी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक बटालियन तैयार किया गया है जिसका नाम ब्लैक पैंथर रखा गया है। इस बटालियन की दो महीने की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। उक्त बातें उन्होंने आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
नक्सल हमले में 7 जवानों के शहीद होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सिंह ने आज मंत्रालय में सीएम रमन सिंह समेत प्रदेश के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एक उच्च स्तरीय बैठक ली।
नया रायपुर स्थित मंत्रालय में हुई इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री सिंह ने नक्सलवाद को लेकर चर्चा की। राज्य पुलिस के प्रमुख डीजीपी एएन उपाध्याय तथा डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने उन्हें आईईडी विस्फोट हमले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन और रणनीति से अवगत कराया। बैठक में सीआरपीएफ के अफसरों से भी जानकारी ली गई। बैठक में बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और वहां के हालातों पर चर्चा हुई। इस बैठक में डीजीपी एएन उपाध्याय सहित पुलिस विभाग के आला अफसरों के साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए।
यह भी देखें : नक्सलवाद के खिलाफ बस्तरियों को जागरूक करने “बस्तर पुलिस नवा बिहान” म्युजिक एल्बम विमोचित