छत्तीसगढ़

दो नक्सली कमांडर सहित 11 गिरफ्तार, बड़ी वारदातों में शामिल थे

बीजापुर/रायपुर। नक्सली वारदातों में शामिल 11 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से ज्यादातर नक्सली बड़ी वारदातों में शामिल थे। पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल को दरभा सरपंच सोमारू माड़वी की हत्या और घर व दुकान से सामान व नकदी लूटने में भी ये नक्सली शामिल थे। बस्तर सहित विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही पुलिस कार्रवाई के बाद नक्सलियों के हौसले पस्त है। जिन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें हिडमो माड़वी डीएकेएमएस डिप्टी कमाण्डर, मंगलू मड़काम डीएकेएमएस अध्यक्ष, आयतु माड़वी सीएनएम सदस्य, कोसा माड़वी मिलिशिया सदस्य, बामन माड़वी, मिलिशिया कमांडर, रमेश मड़कामी मिलिशिया सदस्य, राजू माड़वी मिलिशिया सदस्य, पाण्डू मड़काम मिलिशिया सदस्य, कोसा करटामी मिलिशिया सदस्य, जोगी मण्डावी केएएमएस कमांडर, लिंगे कुंजामी केएएमएस सदस्य शामिल है।

यह भी देखें : नक्सल सहित विभिन्न मुद्दे, मंत्रालय में राजनाथ और CM की मौजूदगी में उच्चस्तरीय बैठक शुरु

Back to top button
close