छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नक्सल सहित विभिन्न मुद्दे, मंत्रालय में राजनाथ और CM की मौजूदगी में उच्चस्तरीय बैठक शुरु

रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे मंत्रालय। गृहमंत्री और सीएम दोनों मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक लेंगे। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय, सीआरपीएफ डीजी, आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद है। राज्य में लगातार हो रही नक्सली घटनाओं से राज्य और केन्द्र दोनों चिंतित है, इसलिए इन घटनाओं पर काबू करने और कैसे नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ा जा सके इस संबंध में इस बैठक में चर्चा होगी।



राजनाथ सिंह इस वक्त छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। श्री सिंह विकास यात्रा के संबंध में भी राज्य सरकार से जानकारी ले चुके हैं। 2018 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भी यहां नेताओं की आवाजाही बढ़ रही है। विकास यात्रा भी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए भी राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ पहुंचे है, लेकिन आज होने वाली बैठक में मुख्य मुद्दा नक्सल समस्या है।

यह भी देखें : राजनाथ छत्तीसगढ़ में और नक्सली हमला, केन्द्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री जवाब दें, बयान देने से नहीं निकलेगा हल: डॉ. महंत

Back to top button
close