देश -विदेश

सरकारी ठेके से जहरीली शराब का कारोबार…, 5 की मौत

कानपुर। कानपुर के अंतर्गत सचेंडी क्षेत्र के धूल गांव में सरकारी ठेके से जहरीली शराब का कारोबार का मामला सामने आया है। जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है।


सचेंडी थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया, धूल गांव में एक सरकारी ठेके से शराब पीने की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है जबकि आस-पास के कई गांवों के लोग जिन्होंने उसी ठेके से शराब पी थी, उनकी हालत भी गंभीर है। सभी पीडि़तों को एम्बुलेंस के जरिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ भी देखे – छेड़खानी पर महिला मुक्केबाज ने 4 मनचलों को भरे बाजार जमकर धुना

Back to top button
close