Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE : शिक्षाकर्मियों की मांगों पर हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट लगभग तैयार, सीएस आज या कल सौंप सकते हैं रिपोर्ट…

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य सरकार द्वारा मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई हाईपॉवर कमेटी की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। मुख्य सचिव आज शाम तक या फिर कल इस रिपोर्ट को शासन को सौंप सकती है। राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर हाईपॉवर कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव अजय सिंह कर रहे है। यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की मांग को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। बस इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री को सौंपा जाना बाकी है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने बयान में भी कह चुके है कि हाईपॉवर कमेटी 5 जून तक रिपोर्ट सौंप देगी। हालांकि मुख्यमंत्री 5 जून से तीन दिनों की विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं। इसे देखते हुए हाइपावर कमेटी आज शाम तक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप सकती है। अगर आज रिपोर्ट नहीं सौंपी गई तो 5 जून को रिपोर्ट सौंपी जा सकती है।


इधर मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा लगातार अपने बयान में शिक्षाकर्मियों को धैर्य रखने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने अपने संकेत में यह भी कहा कि उनके हित में परिणाम आएंगे। मुख्यमंत्री के इस संकेत के बाद प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को भी पूरी उम्मीद है कि उनकी संविलियिन की मांग भी पूरी हो जाएगी।

यह भी देखे – VIDEO: क्या आपने सुना छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मियों का संविलियन रिंगटोन, नहीं तो जरूर सुनिए…

Back to top button
close