छत्तीसगढ़
पत्थरगड़ी के विरोध में सर्व सनातन आदिवासी समाज का उपवास एवं सद्भावना यात्रा

सीतापुर (सरगुजा)। सर्व सनातन आदिवासी समाज, सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा बुधवार और गुरुवार 16 एवं 17 मई को पत्थरगड़ी के विरोध में सद्भावना यात्रा एवं उपवास का आयोजन सीतापुर में किया गया है। सर्व सनातन आदिवासी समाज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समाज द्वारा सीतापुर जिला सरगुजा में सद्भावना यात्रा का निरंतर आयोजन हो रहा है।
यहाँ भी देखे – सरकार बनाने कर्नाटक में सियासत तेज : हेलीकॉप्टर से ढूंढे जा रहे कांग्रेस के 4 विधायक