Breaking Newsसियासत

सरकार बनाने कर्नाटक में सियासत तेज : हेलीकॉप्टर से ढूंढे जा रहे कांग्रेस के 4 विधायक

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए खेल अभी चल रहा है। सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस और जेडीएस एक हो गई हैं. दोनों पार्टियों का कहना है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उसके विधायकों को डराने धमकाने की कोशिश कर रही है, यही कारण है कि पार्टी की ओर से विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इग्लटन रिसॉर्ट में अपने विधायकों के लिए कमरे बुक करवाए हैं. बताया जा रहा है कि 120 कमरे बुक कराए गए हैं. कांग्रेस सभी विधायकों को सरकार बनने तक यहीं पर रहने को कह सकती है जिससे बीजेपी उनसे संपर्क ना कर पाए। इस बीच खबर भी आ रही है कि बताया जा रहा है कि करीब 4 कांग्रेस विधायक मंगलवार रात से पार्टी के टच में नहीं हैं.

कांग्रेस ने इन सभी विधायकों को ढूंढने के लिए बिदर और कलबुर्गी में हेलिकॉप्टर भेजे हैं। देवानागरे नॉर्थ के विधायक शिवशंकरप्पा कांग्रेस दफ्तर छोड़कर आराम करने गए हैं, वह बाद में वापस आएंगे. वह सुबह करीब 300 किमी. कार ड्राइव कर वापस लौटे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिलीं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और कर्नाटक प्रज्ञयवंथा जनता पार्टी को क्रमश: 1-1 सीटें मिली हैं. इनके अलावा एक सीट अन्य के हिस्से में भी आई है।

यहाँ भी देखे – कर्नाटक में सरकार बनाने कश्मकश जारी, भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे, येदियुरप्पा बोले- कल लूंगा शपथ तो कांग्रेस बैठकों में लगी

Back to top button
close