छत्तीसगढ़सियासत

पत्थलगढ़ी पर निकली रैली, आदिवासी समाज ने कहा उनका अधिकार और सम्मान लौटाया जाए

बालोद। पत्थलगढ़ी को लेकर राज्य में गरमाया मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बालोद में सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने पदयात्रा निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। रैली में करीब पौने दो सौ लोग शामिल है। रैली की शक्ल में आदिवासी समाज के लोग पुलिस कंट्रोल रूप पहुंचे और गिरफ्तारी दी। जनमुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है और आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए जल,

जंगल जमीन व्यापारियों को सौंप रही है। आदिवासी समाज ने मांग की कि पत्थलगढ़ी को लेकर समाज के जिन लोगों गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है उन्हें तत्काल छोड़ा जाए। समजा ने पत्थलगढ़ी को संवैधानिक करने की मांग भी की हैं। अगर गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं छोड़ा जाता तो हमें भी जेल में बंद किया जाए। जो भी सरकार आती है वह आदिवासियों को सिर्फ लूटने का काम करती है। अभी तक ऐसा ही होता आ रहा है। राज्य में में पांचवी अनुसूची लागू कर के यहां के मूलनिवासी का हिस्सा, सम्मान और अधिकार उन्हें वापस दिया जाना चाहिए।

यहाँ भी देखे – अमीत जोगी का ट्वीट, 12 राज्यों में कांग्रेस गई अब 13वें छत्तीसगढ़ की बारी है, प्रदेश में राहुल गांधी का बरामबार स्वागत है

Back to top button
close