छत्तीसगढ़सियासत

अमीत जोगी का ट्वीट, 12 राज्यों में कांग्रेस गई अब 13वें छत्तीसगढ़ की बारी है, प्रदेश में राहुल गांधी का बरामबार स्वागत है

रायपुर। जनता कांग्रेस के अमीत जोगी ने ट्वीटर पर एक टीजर जारी के कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने कब्रिस्तान वाले बयान को पोस्टर के जरिए बताया है। जिसमें लिखा है कि 12 राज्यों में कांग्रेस गई और अब 13 छत्तीसगढ़ की बारी है। जीरी पोस्टर में अमीत जोगी ने उन राज्यों को उल्लेख किया है, जिसमें राहुल गांधी के जाने के बाद कांग्रेस को हार मिली है। उन्होंने टीजर में लिखा है कि राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में बरामबार स्वागत है। जारी टीजर में राहुल गांधी को हल के साथ दिखाया गया है।

साथ ही एक माइल स्टोन भी दिख रहा है, जिसमें कोटमी लिखा है। इसके अलावा पोस्टर में पीएल पूनिया और भूपेश बघेल को रैली निकालते हुए दिखाया गया है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस और जनता कांग्रेस में ठनी हुई है। जहां राहुल गांधी का संवाद कार्यक्रम होना है वहां जनता कांग्रेस आदिवासी सम्मेलन कर रही है और उन्होंने वहां स्टेडियम की अनुमति पहले ही ले ली है, जिससे राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

Back to top button
close