छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश में बढ़ती चाकूबाजी की घटना… नशे के लिए पसीसे नई देने पर दुकानदार पर चाकू से हमला…

तमाम कोशिशों के बाद भी राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अलग-अलग इलाकों से मामले सामने आ रहे है।

इसी बीच अब खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके से एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। एक निगरानी बदमाश ने रंगोली दुकान संचालक को चाकू मारा है। घायल रंगोली दुकान संचालक को मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश रंगोली दुकान संचालक से नशे के लिए के पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन दुकान संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया।

इसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक के घायल होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने जेब में रखी नगदी भी लूटकर फरार हो गया। बहरहाल पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Back to top button
close