
महासमुन्द: ट्रेवल्स संचालक की प्रताडऩा से तंग आकर कार्यरत एक कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के पास से एक पचास रुपए का नोट बरामद किया है जिस पर मृतक ने एजेंसी संचालक पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात लिखी है।
मामले में तेन्दूकोना पुलिस ने जांच के पश्चात बागबाहरा ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। बताया जाता है मामला दर्ज होने के बाद ट्रेवल्स संचालक फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। थाना प्रभारी हर्ष वर्मा ने बताया कि विगत 21 दिसंबर 2020 को बागबाहरा कर्रापारा निवासी मृतक राजेश्वर ऊर्फ सोनू पिता राजकुमार ओगरे (24) का शव ठाकुरदिया कला पटेल भर्री में स्थित महुआ पेड़ में फांसी पर लटका हुआ मिला था।
उक्त युवक बागबाहरा के एक ट्रेवल्स एजेंसी में काम करता था। जिसके संचालक द्वारा रुपए के लेनदेन की बात को लेकर राजेश्वर को प्रताडि़त करता था व मारने-पीटने की धमकी देता था। प्रताडऩा से त्रस्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया और जांच पश्चात परिजनों के बयान पर संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
नोट में लिखी प्रताडऩा की बात
पुलिस ने घटना स्थल से एक 50 रुपए का नोट जब्त किया है। हर्ष ने बताया कि मृतक ने उक्त नोट में मालिक के कारण परेशान होना और जान से मारने की धमकी देना जैसे लिखा है। पुलिस ने उक्त नोट में लिखावट का परीक्षण हस्तलिपि विशेषज्ञ से कराया। जिसमें लिखावट मृतक के होने की पुष्टि हुई।
जांच के दौरान मृतक की पत्नी एवं उनके माता-पिता द्वारा भी अपने कथन में मालिक द्वारा रुपए की बात पर घर में आकर गाली-गलौज करना एवं जान से मारने की धमकी देना जिससे राजेश्वर के परेशान होने की बात कही है।