छत्तीसगढ़वायरलसियासत

VIDEO: विकास वॉर: भाजपा ने हेराफेरी फिल्म का वीडियो जारी कर बताया इस तरह जनता बाबूराव के स्टाइल में देगी कांग्रेस को जबाव

रायपुर। विकास की बात को लेकर इस बार भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है। आए दिन कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया परा वायरल किए जा रहे हैं। शनिवार को भाजपा ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है, जिसमें हेराफेरी फिल्म के सीन के साथ विकास की बात करते हुए जनता के जबाव को दिखाय गया है। इस वीडियो को ट्वीटर पर पोस्ट किया गया और लिखा गया है कि विकास का उपहास बनाने वाले कांग्रेसी, छत्तीसगढ़ महतारी का उपहास करना बंद करें, नहीं तो कुछ इस तरह जनता आपको आने वाले चुनाव में विकास का थप्पड़ जड़ेगी। जारी वीडियो में परेश रावल और अक्षय कुमार को दिखाया गया है। दोनों के संवाद को एडिट किया गया है। वीडियो में अक्षय कुमार को कांग्रेस बताया गया है, जबकि परेश रावल को जनता की जगह रखा गया है। यहां अक्षय कुमार कुछ कहते हैं और आखिर में परेश रावल (जनता) ने एक थप्पड़ जड़ते हुए कहता है कि यह जनता का स्टाइल है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE : विकास यात्रा से पहले बुजुर्ग महिला से दिया रमन सिंह को आशीर्वाद, टीका लगाया, 10 रुपए भी पकड़ाए, सीएम ने कहा यह 10 रुपए मेरे लिए 10 करोड़ के बराबर

Back to top button