Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: नक्सली आदिवासी समाज का सबसे बड़ा दुश्मन : राजनाथ सिंह

नक्सलियों के बहकावे में न आने के लिए जताया आदिवासी समाज का आभार
हर वर्ग की चिंता करने वाले एकलौते सीएम हैं डा. रमन सिंह
रायपुर-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार ने पिछले 15 सालों में जितने विकास कार्य और जनकल्याण के कार्य किए हैं, वह काबिले तारीफ है। आज छग का पीडीएस सिस्टम न केवल देश में विख्यात है, बल्कि अब विदेश के लोग भी इस सिस्टम को समझने आ रहे हैं। यह न केवल छत्तीसगढ़ के लिए बल्कि देश के लिए भी गौरव की बात है। गांव, गरीब, किसान और समाज के रह वर्ग की चिंता करने वाले ऐसे सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है।
उक्त बातें केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज दंतेवाड़ा में आयोजित एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कही। राज्य सरकार के विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और राज्य की भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिस शालीनता से और गंभीरता से विकास कार्यों का बीड़ा उठाया और इसे लगातार पूरा करते आ रहे हंै, यह सच में प्रशंसा की बात है। उन्होंने कहा कि आज से राज्य सरकार का विकास यात्रा शुरू हो रहा है। इस यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार जनता से प्रत्यक्ष मुलाकात करेगी। अब तक सरकार ने जनकल्याण के कितने काम पूरा किया और क्या करने वाले हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा यात्रा के माध्यम से वे जनसमस्याओं से भी अवगत होंगे और इसे दूर करने का प्रयास करेंगे।


उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से डा. रमन सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में काम करते आ रहे हैं। वे स्वयं भी उत्तरप्रदेश के मुखिया के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के कई सीएम को देखा है, उनके काम करने के तरीकों से वाकिफ हैं, लेकिन जिस तरह से डा. रमन सिंह अपना काम बखूबी अंजाम देते हंैं, ऐसा मुख्यमंत्री उन्होंने आज तक नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री जो हर समय अपने प्रदेशवासियों की चिंता करता है, ऐसा सीएम जो बेटियों को पैदल स्कूल जाने नहीं देता, उनके लिए साइकिल मुहैया कराता है, देश में कोई नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए रोजगार, उपचार की व्यवस्था, किसानों के फसल खराब होने पर बीमा की योजना। गरीब, मेहनतकशों के लिए उनके रोजगार के लिए औजार उपलब्ध कराने वाला मुख्यमंत्री एकलौते डा. रमन सिंह है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों तक बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पहुंचाने वाले और उनके हाथों में स्मार्ट फोन पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के काम करने का अंदाज सबसे अलग है।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जब वे छत्तीसगढ़ में प्रभारी थे, तब भी वे छत्तीसगढ़ को करीब से जानते थे। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तब के छत्तीसगढ़ और अब के छत्तीसगढ़ में कितना अंतर आ गया है, यह इस बात से पता चल जाता है कि तब बस्तर में कोई पीएम, सीएम नहीं आते थे।

जिन गांवों में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरसते थे, आज वहां पेयजल संकट खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में अब तक डा. रमन सिंह ने कई ऐसे काम करके दिखाए हैं, जो देश-दुनिया के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना है। उन्होंने कहा कि गरीबों का विकास किए बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता। यह बात राज्य सरकार भलीभांति समझती है। आज तक किसी भी सरकार ने गरीबों की चिंतानहीं की, आदिवासियों की चिंता नहीं की, यह काम केवल डा. रमन सिंह की सरकार ने की। आदिवासियों का बैंक एकाउंट, बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवथा अब तक की सरकारों ने क्यों नहीं की? उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए गरीबों की तबियत खराब होने पर अब उन्हें एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। राज्य सरकार ने स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की, जिसमें जनता को 50 हजार तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। ऐसी राज्य सरकार को और ऐसे डा. रमन सिंह की सरकार फिर से बननी ही चाहिए।


केन्द्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आदिवासी समाज का आभार जताते हुए कहा कि नक्सली ही आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने नक्सलियों के बहकावे में न आने के लिए आदिवासी समाज का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार ने हजारों करोड़ का विकास कार्य का लोकार्पण भी किया है। इसमें 18 करोड़ का बायपास रोड बनेगा जो कि कटे कल्याण से होते हुए गुजरेगा। किरंदुल में गौरवपथ का निर्माण, 13 करोड़ में आवासहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई है। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में 26 हजार लोगों तक शुद्ध पेयजल की सुविधा शुरू की गई है। अब तक राज्य में सवा लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। अब लक्ष्य 7 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराने का है।

 

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा के पहले नक्सलियों ने की दशहत फैलाने की कोशिश, 2 आईईडी बरामद

Back to top button
close