
नारायणपुर। विकास यात्रा शुरु होने के ठीक पहले नक्सलियों ने 2 आईईडी बम लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। दरअसल आज 12 मई को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विकास यात्रा की शुरुआत की है। वहीं नारायणपुर में 2 आईईडी बम मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस बस्तर के चप्पे-चप्पे पर तैनात है। बताया जाता है कि नारायणपुर ओरछा मार्ग में झोरी नाला के पास आईईडी बम मिला है।
10 और 15 किलो के 2 आईईडी बम मिले हैं। सूचना पर बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और आईईडी बम को सुरक्षित निष्क्रिय किया। बता दें कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बम लगाया था। मामला धनोरा थाने इलाके का बताया जा रहा है।
यहाँ भी देखे – विकास यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे